बड़वानीमुख्य खबरे

पानसेमल के खामघाट प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण, बच्चों को मिला नया भवन, विधायक बर्डे ने किया ध्वजारोहण

खामघाट प्राथमिक विद्यालय का निर्माण विधायक निधि से हुआ, एक वर्ष पूर्व भूमि पूजन के बाद 15 अगस्त 2025 को लोकार्पण संपन्न।

पानसेमल। रमन बोरखड़े। पानसेमल के खामघाट में प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण स्वतंत्रता दिवस पर किया गया। एक वर्ष पूर्व भूमि पूजन के बाद विधायक निधि से निर्मित यह भवन अब बच्चों को बेहतर शिक्षा का माहौल देगा।

पानसेमल विकासखंड के खामघाट में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण हुआ। यह भवन विधायक निधि से निर्मित है, जिसका भूमि पूजन 15 अगस्त 2024 को विधायक श्याम बरडे द्वारा किया गया था। बता दे पूर्व में शासकीय प्राथमिक विद्यालय, खामघाट एक झोपड़ी में संचालित होता था। सीमित संसाधनों और असुविधाजनक परिस्थितियों में भी बच्चों की पढ़ाई जारी रही। नए पक्के भवन के निर्माण से अब विद्यार्थियों को बेहतर वातावरण और सुविधाएं मिलेंगी।

15 shyam b 2

ग्रामीणों में उत्साह और हर्ष

नए भवन के उद्घाटन से बच्चों और ग्रामीणजनों में अपार हर्ष और उत्साह का माहौल रहा। उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस नई शुरुआत का स्वागत किया और विद्यालय के विकास की उम्मीद जताई। ग्रामीणों व पालको ने विधायक बर्डे का आभार जताया।

d6d2fe2c 2669 4a5c a117 44dd7e41a3d0

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button