इंदौर

शासन द्वारा माफी प्रधान की जाकर बंदियों की रिहाई कार्यक्रम

10 पात्र बदी यो की रिहाई राष्ट्रीय अवसर राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर की गई

शासन द्वारा माफी प्रधान की जाकर बंदियों की रिहाई कार्यक्रम

10 पात्र बंदियों की रिहाई राष्ट्रीय  राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर की गई

इंदौर। केंद्रीय जेल इंदौर में भारत के 79 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । केंद्रीय जेल अधीक्षक द्वारा झंडावंदन और राष्ट्रगान के साथ सलामी परेड का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात जेल के अष्टकोण में जेल अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा समस्त केंद्रीय जेल इंदौर के बंदी भाइयों को संबोधित किया।  जिसमें बंदियो द्वारा राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी गई ।

अपने उद्बोधन में केंद्रीय जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर द्वारा बंदियों को स्वतंत्रता के महत्व के बारे में बताया गया ।

मुख्य कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष में शासन द्वारा माफी प्रधान की जाकर बंदियों की रिहाई कार्यक्रम हुआ ।जिसमें 10 पात्र बंदियों की रिहाई राष्ट्रीय अवसर राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर की गई इस समस्त कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक  इंदर सिंह नगर,  संतोष लड़िया वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी   अभिषेक दांगी एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण केंद्रीय जेल इंदौर का सराहनीय योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button