मध्यप्रदेशखरगोनमुख्य खबरे
बड़वाह। निर्माणाधीन हाइवे पर सड़क हादसा…डिजायर कार डिवाइडर से टकरा कर करीब 8 बार पलटी…वाहन चालक की मौत…

कपिल वर्मा बड़वाह। ग्राम नांदिया के पास निर्माणाधीन हाइवे पर गुरुवार सुबह सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक मौत हो गई। मृतक का नाम नितेश पिता विजय पूरी गोस्वामी निवासी जेठवाय हैं।
बताया जा रहा हैं युवक ड्राइविंग करता हैं सवारी छोड़ कर वापस घर जा रहा था। इस दौरान यह घटना हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि नितेश ड्राइविंग करता हैं। वह राऊ गया था वहां से बड़वाह सवारी छोड़ कर वापस अपने ग्राम जेठवाय आ रहा था।
इस दौरान गुरुवार सुबह करी सात बजे उसकी डिजायर कार डिवाइडर से टकरा कर करीब 8 बार पलट गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद उसे ग्रामीणों एवं परिजनों की मदद से बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया।
जहां उसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।