
अग्र उजमन सेवा समिति 11 महिलाओ का निःशुल्क भादवा चतुर्थी का उद्यापन
इंदौर। अग्रवाल समाज की नवीन समिति अग्र उजमन सेवा समिति के प्रथम सत्र के पहले आयोजन मे अग्रवाल समाज की आर्थिक रूप से कमजोर 11 महिलाओ का भादवा चतुर्थी का उधापन समिति द्वारा पूर्णतः निःशुल्क करवाया गया। समिति की संस्थापक श्रीमति वर्षा विनोद बंसल और मुक्ति गोपाल अग्रवाल ने बताया की उधापन बड़े ही हर्षउल्लास के साथ संपन्न हुवा उधापन वाली महिलाओ ने सुस्वाद भोजन और समिति द्वारा प्रदान शानदार गिफ्ट की सराहना की साथ ही महिलाओ के चेहरे पर ख़ुशी की लहर के साथ आनंद अनुभूति अलग ही दिख रही थी। महिलाओ के लिए 16 श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन भी समिति द्वारा रखा गया प्रथम और द्वितीय आने वाली महिलाओ को शानदार गिफ्ट समिति द्वारा प्रदान किया गया। आयोजन मे अतिथि के रूप मे जगदीश गोयल पधारे और आयोजन की सराहना की। आभार विनोद बंसल एवं गोपाल अग्रवाल ने व्यक्त किया। समिति का आगे भी यही उदेश्य है की समाज की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओ का उधापन पूर्णतः निःशुल्क करवाएंगे।