पहली बार, आ गया है इंदौरवासियों के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट 7440311311
चैटबॉट है, जिसके माध्यम से आम नागरिक इंदौर नगर पालिक निगम से जुड़ी शिकायत, व्हाट्सएप के माध्यम से कर सकते

*पहली बार, आ गया है इंदौरवासियों के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट 7440311311*
इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर, के नागरिकों को इंदौर नगर पालिक निगम से जुड़ी सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से निर्मित, व्हाट्सएप चैटबॉट का प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लोकार्पण कर इंदौरवासियों को समर्पित किया गया।
यह एक ऐसा चैटबॉट है, जिसके माध्यम से आम नागरिक इंदौर नगर पालिक निगम से जुड़ी शिकायत, व्हाट्सएप के माध्यम से कर सकते हैं।
RRR सेंटर के अंतर्गत एनजीओ की बहनों द्वारा निर्मित, स्वच्छता का संदेश देने वाली राखी मुख्यमंत्री जी को सप्रेम भेंट की गई।
लोकार्पण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्रीद्वय कैलाश विजयवर्गीय तुलसीराम सिलावट महापौर पुष्यमित्र भार्गव, शंकर लालवानी , रमेश मेंदोला मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़, महेंद्र हार्डिया , गोलू शुक्ला , मनोज पटेल सुदर्शन गुप्ता जीतू जिराती , सुमित मिश्रा , श्रवण सिंह चावड़ा , आलोक दुबे ,भारत पारख सहित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ता बंधुओं एवं प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।