
बड़वानी। नर्मदा कॉन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी के 700 विद्यार्थियों और शिक्षको ने नगर में ‘हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत नारे लगाते हुए पूरे उत्साह और उमंग के साथ एक विशाल रैली निकाली। जिसका समापन श्रीराम चौक पर हुआ। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल, नगर पालिका की टीम के साथ पार्षद मोहन बामनिया, गायत्री परिवार की और से नशा मुक्त अभियान के लखन विश्वकर्मा, शिवकुंज पहाड़ी आशाग्राम से सचिन शर्मा, आशीष जोशी, गजेन्द्र कुमरावत, दलजीतसिंह और उनकी टीम, रेवाकुंज और जागर्स पार्क से प्रभु यादव, आदर्श श्रीवास्तव, किसान मोर्चा से जगदीश धनगर एवं नगर के गणमान्य नागरिक संतोष मुलेवा, दीपक अग्रवाल, पूर्व सीएमओ जितेन्द्र जैन, टी. एस. लारिया इत्यादि की उपस्थिति में जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका के स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसेडर श्रीराम यादव ने सभी को स्वच्छ भारत, नशा मुक्त भारत और नागरिक कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलवायी और घर-घर तिरंगा लगाकर ‘‘स्वतंत्रता दिवस’’ के उत्सव को उमंग और उत्साह से मनाने का संदेश दिया।