बड़वानी; “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत बड़वानी में निकली भव्य तिरंगा यात्रा देशभक्ति के गीतों और नारों से गूंजा शहर

बड़वानी; आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला बड़वानी में राष्ट्रीय ध्वज की आन-बान-शान के साथ भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज ऑफ शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय बड़वानी से हुआ, जो महिंद्रा टॉकीज, कारंजा तिराहा, मोती माता तिराहा, कालका माता रोड, देवी सिंह मार्ग, झंडा चौक, लक्ष्मी गेस्ट हाउस रोड, श्रीराम चौक, कोर्ट तिराहा होते हुए नगर पालिका परिसर बड़वानी में संपन्न हुई। यात्रा के दौरान शहर देशभक्ति के गीतों और नारों से गुंजायमान रहा।
इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान ने बाईक रैली में सहभागिता करते हुए जिलेवासियों को “हर घर तिरंगा” अभियान का संदेश दिया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर, एडीएम/अपर कलेक्टर श्री के.के. मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, एसडीएम श्री भूपेन्द्र रावत, सहायक आयुक्त श्री जे.एस. डामोर, सीएमओ श्रीमती सोनाली शर्मा, रक्षित निरीक्षक चेतन सिंह बघेल, पुलिस प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, महिला अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।
तिरंगा यात्रा के उपरांत नगर पालिका परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवं राष्ट्रप्रेम की शपथ दिलाई गई।
पुलिस प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे “हर घर तिरंगा” अभियान में सक्रिय भागीदारी करें, अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और देश की स्वतंत्रता एवं अखंडता के प्रति सम्मान और गर्व की भावना को सदैव बनाए रखें।