रीवा में कांग्रेस का ‘न्याय सत्याग्रह’ गरमाया राजनीतिक माहौल, जीतू पटवारी ने साधा मोर्चा चुनाव आयोग को बताया ‘सरकार का तोता’, मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर गंभीर आरोप
रीवा के पद्मधर पार्क में कांग्रेस का न्याय सत्याग्रह, चुनाव आयोग और केंद्र-राज्य सरकार पर जमकर हमला, बीजेपी विधायक ने किया पलटवार।

रीवा में कांग्रेस ने चुनाव आयोग और केंद्र-राज्य सरकार के खिलाफ न्याय सत्याग्रह आयोजित किया। जीतू पटवारी और कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर तीखे आरोप लगाए, वहीं बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने पलटवार किया।
रीवा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को पद्मधर पार्क में न्याय सत्याग्रह का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक और कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। यह आंदोलन लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुनाव आयोग के खिलाफ आरोपों के समर्थन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार, चुनाव आयोग, मुख्यमंत्री मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर कांग्रेस नेताओं ने तीखा हमला बोला।
चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
बीते दिनों राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए थे और केंद्र की मोदी सरकार को “चोरी की सरकार” कहा था। इसके बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से शपथ पत्र के साथ शिकायत देने को कहा। इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने रीवा में मोर्चा खोलते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा।
मोहन यादव और मंत्रियों को बताया ‘अली बाबा और 40 चोर’
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संबोधन में मुख्यमंत्री मोहन यादव को ‘अली बाबा’ और उनके मंत्रियों को ‘40 चोर’ कहा। उन्होंने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को चुनौती देते हुए कहा कि संजय गांधी और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी दूर करें, न कि विधायकों पर एफआईआर दर्ज कराएं। पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार जनता को रक्षाबंधन पर 250 रुपये दे रही है, लेकिन बिजली के भारी बिल थमा रही है।
चुनाव आयोग को ‘सरकार का तोता’ बताया
जीतू पटवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 11 वर्षों में ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग का दुरुपयोग किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि न्याय व्यवस्था और मीडिया पर भी नियंत्रण लगाया गया है।
बीजेपी विधायक का पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की योजनाओं से खुश है और कांग्रेस के नेताओं की बातों पर भरोसा नहीं करती।