सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा: 12 अगस्त को निकलेगा श्रीराज राजेश्वर का शिव डोला, तैयारियां पूरी, वॉलंटियर्स को मिलेंगे आईडी कार्ड, विवादित गीतों पर रोक

शांति समिति की बैठक में श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, साउंड सिस्टम और झांकियों के समय पर संचालन पर हुई चर्चा।

सेंधवा में 12 अगस्त को भगवान राज राजेश्वर का शिव डोला निकलेगा। शांति समिति की बैठक में सुरक्षा, यातायात, वॉलंटियर प्रबंधन और विवादित गीत न बजाने सहित आयोजन से जुड़े सभी निर्देश दिए गए।

शिव डोला यात्रा की तैयारियां पूरी

सेंधवा में मंगलवार, 12 अगस्त को निकलने वाले भगवान राज राजेश्वर के शिव डोला की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सोमवार शाम शहर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन को शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्था के साथ संपन्न कराने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

         एसडीओपी अजय वाघमारे ने बैठक में कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखना आवश्यक है, ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि साउंड सिस्टम पर किसी भी प्रकार का विवादित गीत नहीं बजाया जाएगा।

11 aug 1

झांकियों का समय और वॉलंटियर आईडी कार्ड

बैठक में यह भी तय हुआ कि दावल बेड़ी और गोई गांव से आने वाली झांकियों को समय पर पुराना बस स्टैंड पहुंचाया जाए। प्रत्येक आयोजन समिति के युवकों को वॉलंटियर बनाया जाएगा और उनकी पहचान के लिए आईडी कार्ड भी दिए जाएंगे। तहसीलदार राहुल सोलंकी ने कहा कि साउंड सिस्टम केवल शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही चलाया जाएगा।

गणमान्य लोगों की उपस्थिति और अपील

बैठक में नपा सीएमओ मधु चौधरी, विहिप जिलाध्यक्ष गिरवर दयाल शर्मा, नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, डॉ. रैलाश सेनानी, अधिवक्ता देवेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से यह अपील की कि आयोजन पूरी तरह से शांति और सद्भाव के साथ संपन्न हो।

Copy of हर दिन क्राइम की तीन कहानियां

यात्रा मार्ग और आकर्षण

शिव डोला यात्रा किला परिसर स्थित प्राचीन भगवान राज राजेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगी। यह किला परिसर, किला गेट, पुराना बस स्टैंड, पुराना एबी रोड होते हुए झांकी मार्ग से वापस राज राजेश्वर मंदिर पहुंचेगी। यात्रा का समापन महाआरती के साथ होगा। इस अवसर पर भूतों की बारात, नंदी गण और कई जीवंत झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी, जो श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का कारण बनेंगी

11 aug 2

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button