
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत 13 अगस्त 2025 को विशाल बाइक रैली का आयोजन शासकीय महाविद्यालय बड़वानी ग्राउंड से सुबह 11 बजे किया जायेगा। यह बाईक रैली कॉलेज ग्राउंड से झंडा चौक, तिरछी पुलिया, श्रीराम चौक होते हुए कालेज ग्राउंड पर समाप्त होगी। जिसके बाद स्वछता शपथ होकर कार्यक्रम का समापन होगा । अतः बड़वानी के समस्त नागरिक, जनप्रतिनिधिगण एवं शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी रैली में उपस्थित होवे।