बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी में समय-सीमा बैठक, स्वतंत्रता दिवस तैयारियों पर दिए निर्देश

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावाल की अध्यक्षत में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समय सीमा सह अंर्तविभागीय समन्वय संबंधी एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की तैयारियों के संबंधित विभाग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

  • – बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता की कोई भी शिकायत फोर्स क्लोज न की जाये। निम्न प्रदर्शन करने वाले विभाग समस्या के आधार शिकायतों को विभक्त कर जानकारी देवे। फोर्स क्लोज की गई शिकायतों के प्रमाण पत्र लोक सेवा प्रबंधक को हर सप्ताह भेजे।
  • ऽ समाधान आनलाईन के संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का एट्रीब्यूट एक ही बार बदला जा सकता है, इसलिए इसे सावधानी से बदलवाये। शिकायतों के जवाब अपडेट करवाये उसके पश्चात् ही शिकायते संतुष्टिपूर्वक बंद करे।
  • 09 1
  • ऽ स्वतंत्रता दिवस आयोजन के तैयारियों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये एवं आयोजन को गरिमापूर्ण ढंग एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिये। इस वर्ष भी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।
  • ऽ हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं जनभागीदारी से विशाल तिरंगा यात्र 13 अगस्त को आयोजित की जायेगी, जिसमें सबकी सहभागिता अनिवार्य है।
  • ऽ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्यो की पृथ्क से बैठक आयोजित करने हेतु सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया। जिससे कि एकलव्या आदर्श आवासीय विद्यालयों में आ रही समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
  • ऽ समग्र ईकेवायसी के संबंध में ई-गर्वनेंस प्रबंधक को निर्देशित यिका कि ऐसे निकाय जिनमें सर्वाधिक पेडिंग है, और जिनके द्वारा निम्न प्रदर्श किया जा रहे है। उन्हे नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाये साथ ही अपने कार्यालय में बुलाकर कार्य करवाया जाये।
  • ऽ राशन ईकेवायसी और वेरिफिकेशन के संबंध में डीएसओ और समस्त जेएसओ को निर्देशित किया कि शत प्रतिशत ईकेवायसी करवाये।
  • ऽ आयुष्मान कार्ड की प्रगति के संबंध में समस्त जनपद एवं नगर पालिका परिषद कार्य करवाये।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्तिसिंग चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button