
बड़वानी; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में कार्यरत स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा युवाओं को स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के आयोजनों के अंतरों से अवगत कराने के लिए संवाद कार्यक्रम किया गया. इसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, देशभक्ति और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था.
दोनों के आयोजन में हैं अंतर
इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. मधुसूदन चौबे ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें इन दो राष्ट्रीय पर्वों की महत्ता और उनके आयोजनों की विशिष्टताओं को सरल तरीके से समझाया। स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 1947 को भारत की ब्रिटिश शासन से मुक्ति का प्रतीक है. इस अवसर पर लाल किले पर देश के माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा ध्वजारोहण करके राष्ट्र को संबोधित किया जाता है. यह दिन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देशभक्ति के उत्साह को दर्शाता है।
दूसरी ओर, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने का उत्सव है. इस अवसर पर कर्तव्य पथ पर माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा ध्वज फहराया जाता है. भव्य सैन्य परेड आयोजित होती है. सांस्कृतिक झांकियां निकाली जाती हैं, जो भारत की एकता और विविधता को प्रदर्शित करती हैं।
ध्वजारोहण और ध्वज फहराना
इस तरह 15 अगस्त को ध्वजारोहण करके ध्वज फहराया जाता है. इसके अंतर्गत ध्वज को डोरी की सहायता से खींचकर ध्वज दंड के शीर्ष तक ले जाया जाता है और फिर ध्वज को फहराया जाता है. जबकि 26 जनवरी को ध्वज फहराया जाता है. ध्वज पहले से ही ध्वज दंड के शीर्ष पर स्थित रहता है, डोरी को खींचकर उसे फहराया जाता है. 15 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री महोदय ध्वजारोहण करके ध्वज फहराते हैं, जबकि 26 जनवरी को माननीय राष्ट्रपति महोदय ध्वज फहराते हैं. 15 अगस्त को भारत का मुख्य कार्यक्रम राजधानी नईदिल्ली के लाल किला परिसर में और 26 जनवरी का मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ल्ली के कर्तव्य पथ परआयोजित होता है. कर्तव्य पथ का पूर्व नाम राजपथ था. 26 जनवरी को मनमोहक झांकियां भी प्रदर्शित की जाती हैं, 15 अगस्त को झांकियां नहीं रहती हैं. इस जानकारी को अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाने के लिए करियर सेल की टीम की सदस्य डॉ. प्रीति गुलवानिया ने यू-ट्यूब वीडियो भी तैयार किया है. यह वीडियो अभी तक 1450 विद्यार्थियों द्वारा देखा गया है