बड़वानी ज़िले में मलेरिया, डेंगू और चिकुनगुनिया के बचाव के लिए प्रचार-प्रसार एवं निरंतर सर्वे करवाया जा रहा हैं

ड़वानी। सत्याग्रह लाइव। शहरी क्षेत्र बड़वानी के वार्ड नं. 01, 02 नवलपुरा के आस – पास मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे के निर्देशन में जिला मलेरिया सलाहकार अपने दल के सदस्यो के साथ डेंगू/चिकुनगुनिया के प्रति पम्पलेट का वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।
जिसके तहत शहरी क्षेत्र बड़वानी के वार्ड में लार्वा सर्वे, लार्वा नस्टिकरण, रेपिड फीवर सर्वे, आदि करवाया जा रहा तथा मच्छरदानी के उपयोग आदि के बारे में विस्तार से लोगों को समझाइश दी जा रही हैं। जनसमुदाय से चर्चा कर बताया कि डेंगू बुखार एडिज मच्छर के काटने से होता हैं ये मच्छर साफ पानी में पनपते हैं तथा ये मच्छर दिन के समय काटता हैं, तथा मलेरिया फैलाने वाले मच्छर का नाम मादा एनाफिलीज हैं, ये मच्छर अधिकतर सुबह-शाम के समय काँटते हैं। ये मच्छर भी साफ पानी मे पनपते हैं। इसलिए हमें अपने घर एवं घरों के बाहर साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए साथ ही प्रति सात दिवस में हमें पानी के बर्तनो कूलर इत्यादि को साफ करके पानी भरना चाहिए हमारी जागरूकता से ही हम डेंगू से बच सकते है तथा वेक्टर जनित रोगों की सतत निंगरानी रखने से बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता हैं।
वेक्टर जनित बीमारियों के उन्मूलन के बारे चर्चा की गई मच्छरों से बचने के अन्य उपाय जैसे मच्छरों को भगाने वाली क्रीम का शरीर के खुले स्थान पर लेप करें तथा रात को सोने से पहले नीम की पत्तियों धुँआ करे, पूरी अस्तिन के कपड़े पहने व मच्छरदानी का उपयोग करें तथा या मिट्टी का तेल या इंजिन का जला हुआ ऑयल डालें जिससे मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सकता है। साथ ही ये भी बताया गया हैं कि यदि किसी व्यक्ति को डेंगू/ चिकुनगुनिया जैसे लक्षण दिखाई दे तो तत्काल जिला चिकित्सालय में डॉ. की सलाह ले।