ओझर में फर्नीचर व्यवसायी ने खुद को मारी गोली, इंदौर में भर्ती
मुख्य मार्ग पर स्थित अपनी दुकान के बाहर व्यवसायी ने खुद को मारी गोली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की

सेंधवा-ओझर। ओझर में रविवार दोपहर फर्नीचर व्यवसायी हर्ष, पिता नरेंद्र शर्मा ने अपनी दुकान के बाहर खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में परिजन पहले सेंधवा, फिर इंदौर ले गए। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है।
दुकान के बाहर चली गोली, गांव में मची सनसनी
नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के ओझर में रविवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना ने पूरे गांव को हिला दिया। फर्नीचर व्यवसायी हर्ष पिता नरेंद्र शर्मा ने अपनी दुकान के बाहर खुद को गोली मार ली। घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग मौके पर जुटने लगे।
घटना स्थल और तत्काल कार्रवाई
ओझर के नागलवाड़ी रोड पर मुख्य मार्ग स्थित फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के बाहर हर्ष ने गोली चलाई। गोली लगने से वह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, घटना के तुरंत बाद परिजनों ने घायल हर्ष को सेंधवा लाकर प्राथमिक उपचार कराया। यहां से उसे तत्काल इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस की त्वरित मौजूदगी
सूचना मिलने पर नागलवाड़ी थाना प्रभारी माधव सिंह ठाकुर और ओझर चौकी प्रभारी अनिल दसौंधी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और जांच की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस के अनुसार, गोली हर्ष के कंधे में लगी है और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उसने खुद को गोली मारी है।
जांच जारी, कारण स्पष्ट नहीं
पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। हर्ष व उसके परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल, पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले की सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है।