बड़वाह। ग्राम काटकूट में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर निकाला भव्य जुलूस… बड़वाह में निकाली वाहन रैली…

कपिल वर्मा बड़वाह। विश्व आदिवासी दिवस शनिवार को ग्राम काटकूट में धूमधाम से मनाया गया। वहीं बड़वाह वाहन रैली निकाली गई। आदिवासी समाज के लोगों की ओर से काटकूट के स्कूल के ग्राउंड में मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसके बाद एक विशाल रैली निकाली गई। इस रैली में शामिल होने के लिए नगर के आसपास एवं ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासी संगठन शामिल हुए। जिसमें आदिवासी युवा एवं युवतियां पारंपरिक वेशभूषा मे रैली में नजर आईं। उत्कृष्ट विद्यालय से रैली निकालकर बस स्टैंड होते हुवे ओखलेश्वर मार्ग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां आदिवासी समाज के लोगों ने ढोल, मांदल की थाप पर जमकर आदिवासी नृत्य किए।
इस आदिवासी नृत्य में जयस विधानसभा अध्यक्ष चेतन मंडलोई, शहर अध्यक्ष नानूराम डावर, राकेश बरडे काटकूट, आनंद दरबार साहित सैकड़ों आदिवासी समाज सहित अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। इसके खराब दंगी गार्डन ग्राउंड में मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें आदिवासी समाज के उत्थान के लिए काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया है। पुलिस की माकुल व्यवस्था रही आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में बलवाड़ा थाना प्रभारी अनिल बामनिया अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे। राष्ट्रीय जाट समाज काटकूट के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ।
जिसमें संतोष जाट, बाबूलाल सारंग, अशोक जाट, चिंताराम जाट, रामप्रसाद पटेल ललित जाट, रामकिशन, ललित सहित समाज उपस्थित रहे। सफल कार्यक्रम के लिए थानाप्रभारी का भव्य स्वागत किया गया राष्ट्रीय जाट महासभा द्वारा आदिवासी दिवस के सफल कार्यक्रम के लिए स्वागत किया गया।
इधर में बड़वाह में भी विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में वाहन रैली निकाली गई। इस दौरान जयस आदिवासी युवा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए शहर के बस स्टैंड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण के पश्चात जयस आदिवासी युवा शक्ति जयश संगठन अध्यक्ष नानूराम डावर जयस विधानसभा अध्यक्ष चेतन मंडलोई, शहर अध्यक्ष राकेश बरडे के नेतृत्व में दो पहिया वाहन रैली महेश्वर रोड, नर्मदा रोड, मेन चौराहा, इंदौर रोड होते हुए काटकुट फाटा स्थित बिरसा मुंडा चौराहा प्रतिमा का पूजन अर्चन के पश्चात रैली आयोजन स्थल पहुंची। इस अवसर पर जयस प्रभारी चेतन मंडलोई, नगर अध्यक्ष नानू डावर,संजय बामनिया,रवि,मनोज,आशीष,विशाल,मंशाराम,राहुल,राजा खांडे, साजन, मुकेश, अर्जुन,पाचू रावत, रंजीत एवं जयस कार्यकर्ता एवं आदिवासी समाज उपस्थित रहा।