
सेंधवा-क्षत्रिय कुशवाह समाज संगठन सेंधवा द्वारा आज श्रावण की पूर्णिमा पर भगवान लव कुश का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया,लव कुश भगवान का पूजन अर्चन कर सुंदर कांड का पाठ कर प्रसादी वितरण की गई और समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया जिसमें सेंधवा कुशवाह समाज की छात्रा निहारिका गनवानी जो कि हाल ही मे एम बी बी एस की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनी है उनका भी समाज-जन द्वारा सम्मान किया और समाज अध्यक्ष गिरधारी जी गनवानी द्वारा अपने इष्ट भगवान लव कुश की जानकारी दी गई, एवं सचिव सुरेश जी कुशवाह द्वारा शिक्षा के महत्व को बताया गया जिससे बच्चे शिक्षा प्रति जागरूक रहे।इस अवसर पर अध्यक्ष-गिरधारी जी गनवानि, उपाध्यक्ष एवं प्रभाग प्रतिनिधि-देवीलाल जी कुशवाह,
प्रभाग उपाध्यक्ष एवं सेंधवा समाज सचिव- सुरेश जी कुशवाह, कोषाध्यक्ष – राजेंद्र जी रायक, जिला प्रतिनिधि – मोहन कुशवाह, संगठन मंत्री- प्रदीप कुशवाह एवं अन्य समाजजन – राजेश जी कुशवाह, चंपालाल जी कुशवाह, दिनेश कुशवाह, अरविंद कुशवाह, यथार्थ गनवानी महिला,बच्चे,आदि समाजजन उपस्थित थे।