सेंधवा; अधीक्षण यंत्री ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, गुणवत्ता पर जोर, पीएम आवास योजना में त्वरित लाभ वितरण के निर्देश दिए
सेंधवा में अधीक्षण यंत्री प्रदीप निगम ने एक दिवसीय दौरे में पीएम आवास योजना, अमृत मिशन, अधोसंरचना और कायाकल्प योजना के कार्यों की समीक्षा कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन इंदौर, प्रदीप निगम ने सेंधवा में एक दिवसीय निरीक्षण कर प्रधानमंत्री आवास योजना, अधोसंरचना, कायाकल्प और अमृत 2 योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गुणवत्ता और त्वरित लाभ वितरण पर जोर दिया।
पीएम आवास योजना पर समीक्षा बैठक
अधीक्षण यंत्री प्रदीप निगम ने सेंधवा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत चल रहे ‘पीएम आवास माह’ की प्रगति की समीक्षा की। नपा सभागार में हितग्राहियों से बातचीत कर उन्होंने उनके अनुभव और योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जाना। साथ ही, एसडीएम आशीष से चर्चा कर पात्र हितग्राहियों की सूची जिला कलेक्टर को अनुमोदन हेतु भेजने का अनुरोध किया।
विकास कार्यों का निरीक्षण
दौरे के दौरान प्रदीप निगम ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना, कायाकल्प योजना और अमृत 2 योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉ. आंबेडकर से ग्रामीण थाने तक बन रहे सेंटर डिवाइडर सीमेंट कंक्रीट रोड का निरीक्षण कर कोर कटिंग के जरिए सैंपल जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा।
ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश
ग्रामीण थाने से हायर सेकेंडरी स्कूल तक चल रहे कायाकल्प योजना के दो करोड़ रुपये के निर्माण कार्य को देखते हुए ठेकेदार को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाता है, इसलिए कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होना चाहिए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
अमृत 2 योजना और ग्रीन स्पेस निरीक्षण
निगम ने अमृत 2 योजना के तहत राजराजेश्वर तालाब और उद्यान के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। ग्रीन स्पेस और वाटर बॉडी विकास की प्रगति से वे अवगत हुए और कार्यों को समयसीमा में पूरा करने पर जोर दिया।
निरीक्षण के अंत में प्रदीप निगम ने नपा द्वारा पीएम आवास योजना में लक्ष्य पूर्ति पर संतोष व्यक्त किया और नए हितग्राहियों को योजना का लाभ शीघ्र दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण में नपा सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री सचिन अलुने और विशाल जोशी भी मौजूद रहे।