विविध

केवल श्री ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, इंदौर में भव्य फेयरवेल एवं फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन, फैशन शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मनमोह लिया

केवल श्री ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, इंदौर के नर्सिंग एवं फार्मेसी विभाग

केवल श्री ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, इंदौर में भव्य फेयरवेल एवं फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन, फैशन शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मनमोह लिया

 

इंदौर। केवल श्रीग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, इंदौर के नर्सिंग एवं फार्मेसी विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित फेयरवेल एवं फ्रेशर्स पार्टी उल्लास, उमंग और भावनाओं से परिपूर्ण एक यादगार आयोजन बना। कॉलेज परिसर में आयोजित इस रंगारंग समारोह में जहां छात्रों ने एक-दूसरे के प्रति स्नेह और विदाई के भाव प्रकट किए, वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और फैशन शो ने कार्यक्रम को खास बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ की गई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और उत्सवी बना दिया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियाँ—पंजाबी, हरियाणवी, बॉलीवुड, टॉलीवुड और मराठी थीम पर आधारित थीं—जिन्होंने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्यों में छात्रों की उत्साही भागीदारी और जीवंतता ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम की सबसे विशेष आकर्षण का केंद्र रहा फैशन शो, जिसमें छात्रों ने ट्रेडिशनल एवं मॉडर्न राउंड में रैम्प वॉक कर दर्शकों की जमकर तालियाँ बटोरी। परंपरागत परिधानों में जहां संस्कृति और शालीनता की झलक देखने को मिली, वहीं आधुनिक परिधानों में आत्मविश्वास और आधुनिकता का बेहतरीन संगम नजर आया। फैशन शो में छात्रों की आत्म-प्रस्तुति और शैली ने आयोजन को चार चाँद लगा दिए। बच्चों की शानदार रैम्प वॉक ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और समारोह को अविस्मरणीय बना दिया।
फार्मेसी प्राचार्य डॉ. सौरभ जैन ने सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कराया। इस अवसर पर ग्रुप डायरेक्टर श्रीमती प्रियंका गिरी गोस्वामी ने विद्यार्थियों को नीति, मेहनत और आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “आपके साथ बिताया गया समय केवल शिक्षण नहीं था, बल्कि एक सुंदर यात्रा थी, जिसमें हमने साथ सीखा, हँसे और जीवन के महत्वपूर्ण पाठ साझा किए। मेरी शुभकामना है कि आप सभी अपने जीवन में ऊँचाइयों को छुएँ, परंतु विनम्रता, ईमानदारी और सच्चाई का दामन कभी न छोड़ें।”
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. श्री मुकेश गिरी गोस्वामी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाला प्रकाश है। उन्होंने कहा, “आपके भीतर असीम संभावनाएं हैं, बस आवश्यकता है समर्पण, सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास की।”
इस अवसर पर ट्रस्टी श्री एवं श्रीमती बी.एस. राजपूत, डॉ. नागेंद्र गिरी गोस्वामी, श्री संदीप गोस्वामी, श्रीमती माधुरी गिरी गोस्वामी, शुभदीप कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग से श्री अभिषेक जैन, सुश्री शबनम खान, प्रत्यांश कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग से डॉ. ओम गिरी गोस्वामी, श्रीमती सरस्वती गोस्वामी, प्राचार्य डॉ. राजकुमारी ठाकुर, केशव कॉलेज से सुश्री नाज़िश खान, केवल श्री प्रबंध संस्थान से श्री गोविंद शर्मा और प्रबंध प्राचार्य डॉ. सारिका जिंदल उपस्थित रहे।
संस्था के एडमिनिस्ट्रेटर श्री सुकान्त सराफ ने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ व्यावहारिक समझ विकसित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता केवल ज्ञान से नहीं, व्यवहारिकता और सकारात्मक दृष्टिकोण से मिलती है।
मंच संचालन नर्सिंग ट्यूटर सुश्री लिखिता डोंगरे ने किया। कार्यक्रम के अंत में नर्सिंग संस्थान के उपप्राचार्य श्री विकास पांडे ने सभी उपस्थित अतिथियों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्था को और ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए सामूहिक प्रयास की प्रेरणा दी।

Show More

Related Articles

Back to top button