भोपाल में वैश्य महासम्मेलन की बैठक, सेंधवा के राजेश गर्ग बने खरगोन जिला प्रभारी
भोपाल में हुई वैश्य महासम्मेलन की कोर ग्रुप बैठक में प्रदेशभर में विशेष जिला प्रभारियों की नियुक्ति, सेंधवा के राजेश गर्ग को खरगोन जिले का प्रभार सौंपा गया

सेंधवा ; वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की कोर ग्रुप बैठक भोपाल में सम्पन्न हुई इसमें वैश्य महासम्मेलन के संरक्षक उमाशंकरजी गुप्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवालजी द्वारा मध्यप्रदेश में विभिन्न जिलों में विशेष जिला प्रभारी नियुक्त किए गए है जो प्रभार वाले जिलो में प्रवास कर तहसील व जिला संगठनों को पूर्ण कर सक्रिय करेंगे जिसमें खरगोन जिले के जिला प्रभारी सेंधवा के राजेशजी गर्ग को नियुक्त किया गया राजेश गर्ग जी वर्तमान में वैश्य समाज के महापुरुष जयंती के प्रदेश प्रभारी भी है और इसके पूर्व बड़वानी जिला अध्यक्ष भी रहे है।
उनकी नियुक्ति पर संभाग प्रभारी ओम खंडेलवालजी बड़वानी जिला अध्यक्ष जितेंद्र जैन जी जिला महामंत्री निलेशजी अग्रवाल जिला युवा प्रभारी अंकित अग्रवाल सेंधवा तहसील अध्यक्ष मनीषजी मंडोवरा नीलेश जैन,चेतन सिंहल,राजेश तायल,गोविंद मंगल,मनोज कानूनगो,दीपक ललका,प्रेम चंद जैन,दिलीप मंगल,आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।