सेंधवा में 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य, 14 अगस्त को निकलेगी तिरंगा यात्रा

सेंधवा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराने को लेकर सेंधवा विधान सभा क्षेत्र के सातों मंडलों में बैठक आयोजित कर हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा निकलने के लिए कार्य योजना बनाई गई । कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर्व पर हर घर तिरंगा फहराने व तिरंगा यात्रा को लेकर सेंधवा नगर मंडल की बैठक नपा जनसंपर्क कार्यालय पर दोपहर साढ़े 11 बजे आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष एस वीरा स्वामी ने की । बैठक में प्रदेश व जिला भाजपा के दिशा निर्देश पर दिनांक 10 अगस्त से 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया । साथ ही दिनांक 14 अगस्त को नगर में तिरंगा यात्रा निकलने का निर्णय लिया गया है । यात्रा में युवा मोर्चा व महिला मोर्चा की सहभागिता अधिक हो इसके लिए पार्षदों को कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई । कार्यक्रम की सूचना दिशा निर्देश देने के जिम्मेदारी नगर मंडल अध्यक्ष राहुल पवार व महामंत्री ने ली है इसके लिए पार्षद व कार्यकर्ताओं को सूचना देकर कार्य पर लगाना, वार्ड पार्षद के साथ एक प्रभारी को नियुक्त किया जाना, तय किया गया युवा मोर्चा की सक्रियता हेतु विवेक तिवारी व रोहित गर्ग को प्रभारी बनाया गया । जो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य करेंगे इसके साथ महिलाओं की अधिक सहभागी हो इसके लिए महिला मोर्चा की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है । नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा कि कार्य जिम्मेदारी पूर्ण होना चाहिए जिन्हें जो कार्य सौंपा गया है वह पूरी ईमानदारी के साथ उसका निर्वाह करें । बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग, गोविंद शर्मा मामा, छोटू चौधरी, सुनील शर्मा, रामेश्वर पालीवाल, श्याम पाटिल, विवेक छाबड़ा, अखिलेश पवार, सचिन शर्मा, प्रखर शर्मा लला, ज्योत्सना अग्रवाल, प्रिया पवार, नंदा गुर्जर, प्रकाश ठक्कर, कालू सावले आदि मौजूद रहे।