बड़वानी: एकलव्य छात्रावास में अनियमितताओं के आरोप, वार्डन को हटाया गया
एकलव्य छात्रावास के छात्र-छात्राएं वार्डन को हटाने की मांग पर सड़कों पर उतरे, कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद करीब तीन घंटे चले विरोध प्रदर्शन का अंत हुआ।

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। एकलव्य छात्रावास में वार्डन के खिलाफ छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए। कलेक्टर से मिलने निकले छात्रों को गेट पर रोका गया, लेकिन हस्तक्षेप के बाद वार्डन को हटाया गया और प्रदर्शन समाप्त हुआ।
बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित शासकीय एकलव्य छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार सुबह वार्डन को हटाने की मांग को लेकर मार्च निकाला। छात्रावास से कलेक्टर कार्यालय तक करीब 500 मीटर पैदल मार्च के दौरान छात्रों ने “वार्डन हटाओ, अनियमितताओं पर लगाम लगाओ” के नारे लगाए।
छात्रों के आरोप
छात्रों का कहना था कि छात्रावास में लंबे समय से अनियमितताएं हो रही हैं और वार्डन मनमानी कर रही हैं। प्रदर्शन में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंकित निगवाल समेत संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
प्रशासन की कार्रवाई
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर काजल जवाला के निर्देश पर वार्डन को तत्काल हटा दिया गया। इस निर्णय के बाद करीब तीन घंटे से चल रहा विरोध शांत हुआ।
आरोपों को सिरे से खारिज किया
छात्रावास अधीक्षिका नितिशा वर्मा ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने बताया, “कुछ दिनों पूर्व मैंने कुछ छात्राओं के मोबाइल जब्त किए थे। इसी का बदला लेने के लिए यह विरोध किया जा रहा है। मैंने किसी को जातिसूचक शब्द नहीं कहे और हमेशा बच्चों को मां की तरह संभाला है।



