
सेंधवा: लघु उद्योग भारती नई दिल्ली के प्रांतीय पदाधिकारियों श्री शिवनारायण शर्मा ,श्रीमती सीमा मिश्रा ,श्रीमती अनुजा पुरोहित की एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज सेंधवा वेलफेयर सोसाइटी सेमलिया सेंधवा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक अरिहंत फूडस परिसर में हुई ,जिसमें लघु उद्योग भारती की जिला शाखा सेंधवा में खोलने।पर विचार विमर्श किया गया , लघु उद्योग भारती की पदाधिकारी मालवांचल महासचिव श्रीमती सीमा मिश्रा ने पृष्ठभूमि ,उद्देश्य पर प्रकाश डाला , औद्योगिक प्रबंधन,उद्योग एवं उद्योगपति एवं सरकार के बीच की कड़ी के रूप में लघु उद्योग भारती की भूमिका के बारे में श्री शिवनारायण शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने विस्तृत जानकारी दी , एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश बागरेचा ने भी सदस्यों के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए , सभा में सचिव हरपालसिंह छाबड़ा ,संरक्षक गिरवरदयाल शर्मा ,,आनंद मनोहर तायल , गोपाल गोयल , कमलाकर सोनी ,मुकेश जोधावत, बालूभाई गोयल , बबलू शर्मा,शहनाज़ भाई आदि सदस्य उपस्थित रहे




