पलसूद; चोरी की वारदात के 24 घंटे में पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्तार
पलसूद थाना क्षेत्र में मकान में घुसकर की गई चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मशरूका किया बरामद

पलसूद। सत्याग्रह लाइव। थाना पलसूद अंतर्गत कहार मोहल्ला में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। आरोपियों से महंगी मशीनें बरामद की गई हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी समेत विशेष टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
थाना पलसूद क्षेत्र के कहार मोहल्ला में 5-6 अगस्त की दरमियानी रात एक मकान में चोरी की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फरियादी जावेद पिता रसीद मंसुरी निवासी इंद्रा कॉलोनी पलसूद ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोर मकबुल खत्री के मकान में घुसकर कीमती उपकरण चुरा ले गए हैं।
पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर एवं एसडीओपी आयुष अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुखलाल भंवर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया।
पकड़े गए आरोपी और बरामद सामान
गिरफ्तार आरोपियों में राजा पिता जगदीश निरगुडे उम्र 18 वर्ष एवं कपिल उर्फ अमित पिता मांगीलाल परमार उम्र 20 वर्ष, दोनों निवासी हरिजन मोहल्ला पलसूद शामिल हैं। दोनों के पास से चोरी गया मशरूका बरामद किया गया जिसमें एक हेमर मशीन (BOSS कंपनी) एवं एक सरिया काटने की मशीन (YURI कंपनी) शामिल है। इन दोनों उपकरणों की कीमत लगभग ₹30,000 आंकी गई है।
अधिकारियों की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में जगदीश कलमे, राजेश गुप्ता, सुनिल धुर्वे, रतनसिंह सोलंकी, मोहन गणवा और रवि कुमार चौहान की विशेष भूमिका रही। थाने की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की।
एसपी जगदीश डावर ने बताया कि जिले में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस निरंतर सक्रिय है। तकनीक और सतर्कता के बल पर अपराधियों पर शिकंजा कसने में सफलता मिल रही है। आमजन की सुरक्षा प्राथमिकता है।