सेंधवा में अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई तार्किक क्षमता, विभिन्न जिलों की 20 स्कूलों ने लिया भाग

सेंधवा। सीबीएसई स्कूलों के संगठन निमाड़ सहोदय ग्रुप द्वारा विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल सेंधवा में इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता (अंग्रेजी) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में तर्कशीलता, संवाद कौशल और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना था। जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़वानी, खरगोन,धार जिलों की 20 स्कूलों के प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपनी तार्किक क्षमता, अभिव्यक्ति शैली तथा वक्तव्य कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में विषय था- सोशल मीडिया हेज डिस्ट्रॉयड अ रियल लाइफ कम्युनिकेशन तथा सीनियर वर्ग के लिए विषय था- ट्रेडीशनल वैल्यूज आर लूसिंग देअर इंर्पाेटेंस इन मॉडर्न सोसायटी। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में विषय के पक्ष में विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल सेंधवा की छात्रा श्री तायल प्रथम, लायंस कान्वेंट स्कूल सेंधवा के कृष्णा गोरे द्वितीय एवं पैरामाउंट स्कूल बड़वानी के अथर्व अग्रवाल तृतीय रहे। जबकि विपक्ष में अश्मी शर्मा माउंट लिटेरा स्कूल सेंधवा प्रथम, दिया जताना साकेत इंटरनेशनल स्कूल अंजड़ द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से शानवी मेहता विद्योदय इंटरनेशनल स्कूल मनावर तथा खुशी अग्रवाल विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल सेंधवा रही। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के पक्ष में अमिष्टी जैन विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल सेंधवा प्रथम, अमना हुसैन विद्योदय इंटरनेशनल स्कूल मनावर द्वितीय तथा आराध्या गौर लायंस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सेंधवा तृतीय रही। इस वर्ग मे विषय के विपक्ष में अन्विषा खंडेलवाल विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल सेंधवा प्रथम, तूहीना बोस विद्योदय इंटरनेशनल स्कूल मनावर द्वितीय तथा जुन्हेरा शेख सेंधवा पब्लिक स्कूल सेंधवा तृतीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में सीबीएसई स्कूल सीटी कॉर्डिनेटर अर्पित जैन सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर आयोजक स्कूल प्रबंधन तथा प्राचार्य ने सभी विजेताओं को प्रशस्तिपत्र और शील्ड भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी प्रतिभागियों और सहयोगी विद्यालयों का आभार व्यक्त किया।