सेंधवा
सेंधवा; एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पिपलिया गोई स्कूल में छात्रों और शिक्षकों ने लगाए पौधे

सेंधवा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शा. मा. वि. पिपलिया गोई एवं प्रा. वि. बड़ा फल्या पिपलिया गोई में मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन कलेक्टर के निर्देशानुसार स्कूल परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रधान अध्यापक दिलीप चौहान, सयाराम जाधव एवं बीएसी श्री कमल किराड़े की उपस्थिति में ओंकार सागरे, कमलेश जोशी, सेवंती बंडोड सहित समस्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे लगाए और उनका संरक्षण करने की शपथ ली।
इस पहल का उद्देश्य मातृत्व को सम्मान देना और हर छात्र के माध्यम से प्रकृति की सेवा को प्रेरित करना है। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में हरियाली और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का भाव उत्पन्न हुआ।