
सेंधवा नगर की सांदीपनि विद्यालय में जिला कलेक्टर महोदय बड़वानी के आदेश के परिपालन में प्राचार्य आशीष श्रीवास स्टाफ सदस्य एवं छात्राओं ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया इस दौरान प्राचार्य आशीष श्रीवास ने इको क्लब सदस्यों को पर्यावरण बचा ने की शपथ दिलाई तथा उन्हें सहेज कर रखने की सलाह दी स्कूल परिसर में बादाम आम एवं करंज के पौधे लगाए गए इस दौरान शिक्षक अनीश शेख श्री के एल साहू सर जितेंद्र माहेश्वरी प्रेम सिंह राजपूत सर मनीष मंडलोई सर सुलोचना कौशल भारती बरडे तथा रेखा चौबे मैडम उपस्थिति रही