श्रावण के अंतिम सोमवार पर पितरेश्वर बालाजी मंदिर में हुआ शिवलिंग का मनोहारी श्रृंगार

सेंधवा; श्रावण मास के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर नगर के श्री पितरेश्वर बालाजी मंदिर में शिवलिंग का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित धनराज लाटा व भक्तों ने मिलकर भोलेनाथ का मनोहारी श्रृंगार विभिन्न फलों से किया। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और दिनभर “हर हर महादेव” के जयकारे गूंजते रहे।
श्रावण मास में विशेष महत्त्व रखने वाले अंतिम सोमवार को भक्तों ने श्रद्धाभाव से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। फल-सज्जा से सजे शिवलिंग को देखने के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। पंडित धनराज लाटा ने बताया कि त्रिगुणात्मक शरीर को त्रिदल बिल्वपत्र की भांति त्रिलोचन भगवान शिव की सेवा में समर्पित करना ही सच्चा शिवपूजन है।
श्रद्धालुओं ने मंदिर में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और विशेष आरती में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया। आयोजन में स्थानीय भक्तों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।