बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; छात्रावासों एवं आश्रमों के निरीक्षण उपरांत विकासखण्डवार रिपोर्ट बनाकर समस्याओं के आधार पर हो निराकरण-प्रभारी कलेक्टर

बड़वानी;  प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में समय सीमा बैठक सह अंर्तविभागीय समन्वय संबंधी बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर ने छात्रावास निरीक्षण के फीडबैक के संबंध में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया कि विकासखण्डवार प्राप्त समस्त समस्याओ का संकलन करे ताकि समस्या के अनुरूप चर्चाकर निराकरण किया जा सके। इसके पश्चात् सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अधीक्षकों एवं आश्रम संचालकों की बैठक लेकर ऐसी शिकायते जिनका निराकण अधीक्षकों एवं आश्रम संचालकों के स्तर से हो सकता है, उन्हे आगामी 15 दिवसों में निराकृत करवाये।

बैठक में दिये गये निर्देश
– सीएम हेल्प लाईन मं 50 दिवस से अधिक लंबित एवं अगामी माह में रैकिंग में आने वाली शिकायातों को विशेष रूप से ध्यानदेकर समयबद्ध एवं संतुष्टिपूर्ण रूप से निराकृतत करवाये। प्राथमिकता की शिकायतों को फोर्स क्लोज न करे, प्रगति बढ़ाये। साथ ही बजट आवंटन से संबंधित शिकातयों को सतत् प्रयास से बंद करवाये।
– समाधान आनलाईन बैठक में राज्य स्तर पर निम्न प्रदर्शन करने वाले विभाग व जिला स्तर से निम्न प्रदर्शन करने वाले विभागों के संबंधित जिलाअधिकारियों को भी शिकायतों का निराकरण कर प्रदर्शन में सुधार लाये।
– बैठक में कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि जिले की एम्बुलेस संचालन का पूरा डेटा डीसीएम के माध्यम से लेवे कि एम्बुलेंस कहां रखी रहती है,उनका सर्विस एरिया क्या है, सर्विस एरिया के अंतिम छोर तक पहुंचने में कितना समय लगता है इत्यादि। आरटीओ भी एम्बुलेंस के फिटनेस की जांच करे साथ ही राजस्व अधिकारी भी इसकी निगरानी करे।
– मंत्री प्रकोष्ठ की शिकायतों का अंतरिम एवं अंतिम जवाब जनप्रतिनिधियों को भी प्रेषित करे।
– सभी विभागीय अधिकारी जनसुनवाई की लंबित शिकायतों का समुचित निराकरण शीघ्र कराकर जिला कलेक्टर कार्यालय को सूचित करे।
– आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में नोडल अधिकारी एवं समस्त बीएमओ तथा जनपदों के सीईओ को सहयोग से कार्य करने हेतु निर्देशित किया। अन्यथा संबंधित सचिव एवं जीआरएस पर कार्यवाही व संबंधित सीईओ जनपद को भी नोटिस जारी किया जायेगा।
– आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार का वितरण औसत से कम होने पर प्रगति बढ़ाने के निर्देश संबंधित सीडीपीओ को दिये।
– जिले में उर्वरक उपलब्धता के संबंध में डबल लाक वाले केन्द्रो पर तुरंत इन्ट्री करवाने के निर्देश दिये। एवं जिले में डिमांड के अनुरूप वितरण के संबंध में पृथ्क से बैठक में विस्तृत रूप से अवगत कराये।
– बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभागवार कार्य आवंटित किये गये। साथ ही सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 2 से 15 अगस्त तक 3 चरणों में चलने वाले “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में भी निर्देशित किया गया ।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्तिसिंग चौहान, तहसीलदार बड़वानी श्री हितेन्द्र भावसार सहित समस्त विभागों के जिलाअधिकारी उपस्थित थे। वही विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़कर सम्मिलित हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button