सेंधवा। शिक्षा प्रसारक समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। समाज में सम्मान वहीं पायेंगे, जिसके संस्कार उच्च होंगे। अनुशासन व संस्कार इन दो गुणों के अभाव के कारण ही व्यक्ति गलत आचरण करने का आदी हो जाता है। आज वर्तमान समय में विद्यार्थी को विद्यालयों की आवश्यकता सिर्फ पढाई की वजह से नहीं वरन् अनुशासित व संस्कारवान होने के लिए अधिक है। इसीलिए शिक्षण संस्थान ऐसे हो जहॉ शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन व संस्कार को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रसारक समिति द्वारा संचालित विद्यालय इसी मार्ग पर चलकर बच्चों का भविष्य बना रहे है, जो इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। ये विचार नेहरू स्मृति हा. से. स्कूल के प्रतिभा सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि पं. मेवालाल पाटीदार द्वारा कहे गए। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यह विद्यालय हमारा परिवार है हम इसे कभी गंदा ना होने दे। दोनों ही प्रकार के कचरे भौतिक एवं मानसिक कचरे से स्वयं को एवं विद्यालय को मुक्त रखेंगे।
विशिष्ट अतिथि नेहरू स्कूल के पूर्व छात्र एवं प्राचार्य पंकज अग्रवाल-शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सेंधवा, ने कहा कि उन्हें अपने विद्यालय आकर बड़ी प्रसन्नता महसूस हो रही है एवं अपने विद्यालय की प्रगति देखकर गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आपको विद्यालय की तरफ से दिये जा रहे संसाधानों का समुचित उपयोग अपना केरियर बनाने एवं भविष्य को संवारने में करें। कम्प्युटर शिक्षा के लिए किये जा रहे प्रयासो की तारीफ करते हुए कहा कि आने वाला समय कम्प्युटर का है।
संस्था अध्यक्ष- बी.एल. जैन ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि-यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को निरंतर कैसे आगे बढ़ाया जाए इसके लिए दृढ़ता से प्रयासरत है। बच्चों के संस्कारहीन होने एवं मोबाईल की लत के कारण वर्तमान समय में अनेक माता पिता परेशान नजर आते है इसलिए शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश होना जरूरी है। इसी वजह से इस वर्ष संस्था का ध्येय वाक्य अनुशासन एवं संस्कार है। आपने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि संस्था से अध्ययन करने वाला हर बच्चा नेक इंसान बने तो, हमारी मेहनत सफल हो जायेगी।
पूर्व अध्यक्ष श्री पीरचंद मित्तल ने अपने उद्बोधन में सम्मानित छात्रों को बधाई देते हुए आगे प्रगति करने का आशिर्वाद दिया एवं अन्य विद्यार्थियों से कहा कि वे भी इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े।
समारोह में स्कूल के कक्षा 12वीं के प्रतिभावान विद्यार्थी अथर्व संधान को 91.8 प्रतिशत अंक लाने के उपलक्ष्य में संस्था के पूर्व छात्र अजय गोयल द्वारा 25 हजार एवं पूर्व छात्र डॉ. निलेश कानूनगो द्वारा 21 हजार कुल 46 हजार की पुरस्कार स्वरूप दी जा रही राशि मे से लेटेस्ट तकनीक का लेपॅटाप एवं शेष राशि नगद पुरस्कार स्वरूप अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा अल्शिफा अली को 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 10 हजार रू. एवं कक्षा 10वीं की छात्राएँ कावेरी जगताप एवं दीपिका सोनवणे को 92.0 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 11-11 हजार रू. पुरस्कार स्वरूप विद्यालय के पूर्व छात्र प्राचार्य पंकज अग्रवाल एवं डॉ. अनुप सक्सेना द्वारा दिये गए।
संचालन स्कूल के विद्यार्थी पलक मालवे व अलिफा साकले द्वारा किया गया । आभार संस्था सचिव शैलेषकुमार जोशी द्वारा माना गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष-दिलीप कानूनगो, कोषाध्यक्ष गोविंद मंगल, सह-सचिव दीपक लालका, शरद पालीवाल, प्रह्लाद यादव, विष्णुप्रसाद सिंव्हल, अशोक सकलेचा, प्रेमचंद सुराना, तेजस शाह, प्राचार्य भारती भट्ट, प्राचार्य हेमन्त खेड़े, प्राचार्य राहुल मंडलोई, प्रधान पाठक देवेन्द्र कानूनगो, तथा समस्त शिक्षक व शिक्षीकाएं मौजूद थे ।