निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 3 अगस्त रविवार को, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सेंधवा में देगी सेवाएं

सेंधवा। लायंस क्लब सेंधवा के तत्वावधान में श्री नारायण दास जी हॉस्पिटल सेंधवा तथा केयर सीएचएल हॉस्पिटल इंदौर के संयुक्त सहयोग से रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में इंदौर से आई विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम आमजन को नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श देगी। केयर सीएचएल हॉस्पिटल से सुप्रसिद्ध हृदय एवं डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. के.एल. प्रजापति, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन शर्मा तथा घुटना प्रत्यारोपण और जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. पुलकित बंडी अपनी सेवाएं देंगे।
शिविर के दौरान शुगर, HbA1C और यूरो फ्लोमेट्री जांच पूर्णतः नि:शुल्क की जाएगी। इसके अतिरिक्त आवश्यक खून, मूत्र जांच एवं एक्स-रे की सुविधा श्री नारायण दास जी हॉस्पिटल में न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराई जाएगी।
लायंस क्लब सेंधवा के अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल, सचिव निलेश मंगल और कोषाध्यक्ष डॉ. अतुल शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों तक गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुँचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं।
हाइलाइट्स:
-
केयर सीएचएल हॉस्पिटल, इंदौर की विशेषज्ञ टीम उपलब्ध
-
नि:शुल्क शुगर, HbA1C, यूरो फ्लोमेट्री जांच
-
रक्त, मूत्र और एक्सरे की सुविधा रियायती दरों पर
-
आयोजन स्थल: श्री नारायण दास जी हॉस्पिटल, सेंधवा
-
समय: सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक