मध्यप्रदेशखंडवामालवा-निमाड़मुख्य खबरे

खंडवा: बिल्लौद जंगल में तेंदुए के पगमार्क मिले, काले हिरण का शिकार, 10 दिन से सर्चिंग जारी

बिल्लौद गांव के जंगल में तेंदुए और उसके शावकों की मौजूदगी की आशंका, वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की।

खंडवा । सत्याग्रह लाइव। खंडवा जिले की सीमा से सटे बिल्लौद गांव के जंगल में तेंदुए के मूवमेंट की पुष्टि हुई है। वन विभाग को मिले पगमार्क और शिकार की घटनाओं से क्षेत्र में वन्यजीव की मौजूदगी पाई गई है। ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

खंडवा जिले के किल्लौद ब्लॉक के ग्राम बिल्लौद के जंगल में तेंदुए और उसके शावकों के मूवमेंट की जानकारी सामने आई है। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद वन विभाग की टीम बीते 10 दिनों से लगातार जंगल में सर्चिंग कर रही है। हालांकि अभी तक तेंदुआ या उसके शावक प्रत्यक्ष रूप से नजर नहीं आए हैं, लेकिन तेंदुए के पगमार्क और शिकार की घटनाएं उसकी उपस्थिति की पुष्टि कर रही हैं।

तालाब के पास मिले पगमार्क, काले हिरण का शिकार
सर्चिंग के दौरान वन विभाग की टीम को एक तालाब के पास तेंदुए के पगमार्क मिले हैं। साथ ही, एक काले हिरण के शावक के अवशेष भी पाए गए हैं। इससे यह लगभग तय हो गया है कि तेंदुआ क्षेत्र में सक्रिय है। वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह वन्यजीव अभी भी जंगल के आस-पास मौजूद है।

हरदा से आया हो सकता है तेंदुआ
वन रेंजर विजय सिंह चौहान ने बताया कि आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 1003 बिल्लौद में तेंदुए की हलचल कुछ समय से देखी जा रही है। संभावना है कि यह तेंदुआ हरदा जिले के जंगलों से यहां आया है। बारिश और पुलिया में पानी भरने के कारण सर्चिंग में शुरुआती दिक्कतें आईं, लेकिन अब टीम ने गहन तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

फसलों के बीच छिपे होने की आशंका
रेंजर चौहान ने बताया कि वर्तमान में जंगल में तेंदुए की सीधी मौजूदगी दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन उसके निशान और शिकार की घटनाएं संकेत दे रही हैं कि वह संभवतः आसपास के खेतों में फसल के बीच छिपा हुआ है। इससे पहले भी कई बार इस क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट की खबरें आती रही हैं।

ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह
वन विभाग ने ग्रामीणों और किसानों से अपील की है कि वे अकेले जंगल या खेतों की ओर न जाएं, विशेषकर रात के समय। साथ ही, पालतू जानवरों को घर के बाहर न बांधें और अनावश्यक आवाजाही से बचें। विभाग सतत निगरानी में है और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button