
कपिल वर्मा बड़वाह। विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ शुक्रवार से सीबीएमओ डॉ राजेंद्र मिमरोट एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ यशवंत इंगला के मार्गदर्शन में सिविल अस्पताल बड़वाह में हुआ।
जिसमें डॉ नायला खान के द्वारा स्तनपान परामर्श कॉर्नर एवं केयर कम्पेनियन प्रोग्राम के द्वारा गर्भवती, प्रसूता एवं धात्री महिलाओं को स्तनपान के बारे में पोस्टर्स और फ्लिप चार्ट के माध्यम से जानकारी दी गई तथा महिलाओं की स्तनपान से जुड़ी शंकाओं का समाधान किया गया।
यह कार्यक्रम पूजा राठौड़, नर्सिंग ऑफिसर इंचार्ज सपना सिंह, विद्या पाटीदार, फरीदा खान ,संगीता जावरकर, मनु कवड़े, प्रिया वसुने की सक्रिय उपस्थिति में संपन्न हुआ।



