सेंधवा: महावीर कॉलोनी से जैन रेस्टोरेंट तक बनेगा सेंटर लाइट डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड
सेंधवा में नगर परिषद द्वारा महावीर कॉलोनी से जैन रेस्टोरेंट तक डिवाइडर और सेंटर लाइट युक्त सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। सीएमओ व उपयंत्री ने ठेकेदार को लेआउट देने के लिए नपती की।

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। नगर में यातायात को सुगम बनाने और जाम से राहत देने के उद्देश्य से महावीर कॉलोनी से जैन रेस्टोरेंट तक सेंटर लाइट डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड का निर्माण नगर परिषद द्वारा शीघ्र शुरू किया जा रहा है।
सेंधवा नगर में महावीर कॉलोनी से जैन रेस्टोरेंट तक डिवाइडर और सेंटर लाइट युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। शुक्रवार को नगर परिषद के सीएमओ मधु चौधरी और उपयंत्री सचिन अलुने ने ठेकेदार के साथ मिलकर स्थल का निरीक्षण करते हुए रोड की नपती की। नगर परिषद अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य इस तरह से किया जाए कि यातायात पर कोई प्रभाव न पड़े।
नगर परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व में बने शासकीय महाविद्यालय से महावीर कॉलोनी तक के डिवाइडर को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ₹1 करोड़ की लागत से 200 मीटर लंबी सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। कार्य के लिए वर्क आदेश जारी होने के बाद रोड नपती की गई जिसमें पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
नगर परिषद अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्माण कार्य की शुरुआत मनसा माता मंदिर की ओर से की जाए। इस मार्ग से जुड़े मप्र विद्युत ग्रिड और महावीर कॉलोनी की कच्ची जमीन से दो वाहन आसानी से निकल सकेंगे, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।
निर्माण में दोनों ओर 8-8 मीटर चौड़ी सीमेंट कंक्रीट सड़क और मध्य में 1 मीटर चौड़ा डिवाइडर बनाया जाएगा। पुराने एबी रोड पर भी मनसा माता मंदिर के सामने ट्राइंगल बनाते हुए नगर परिषद कार्यालय तक डिवाइडर युक्त चौड़ी सड़क बनाई जाएगी, जिससे दशहरे पर रावण दहन के समय उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
सीएमओ मधु चौधरी ने बताया कि मनसा माता से नगर परिषद कार्यालय तक की इस नई रोड पर नगर परिषद का एक भव्य प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा। करुणा हॉस्पिटल तक पहुंचने में भी यह मार्ग सहायक सिद्ध होगा