बड़वानी; केन्द्रीय जेल बड़वानी में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतिम दिन बंदियों को दी गई व्यसन मुक्ति की प्रेरणा

बड़वानी; पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन व मार्गदर्शन में चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान का आयोजन आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को केंद्रीय जेल बड़वानी में आयोजित विशेष जागरूकता कार्यशाला के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस प्रशासन एवं गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यशाला में बंदियों को नशे के दुष्परिणामों से कराया गया अवगत इस अवसर पर मुख्य अतिथि अफजल मंसूरी (पूर्व सदर) ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा –“नशा करना बुरा नहीं, अगर वह अच्छे इंसान बनने,
पढ़ने, कमाने और समाज सुधारने का हो।
शराब, तंबाकू, गुटखा, सिगरेट जैसे व्यसनों से सोचने की शक्ति खत्म हो जाती है
और जीवन नरक बन जाता है।”
महेंद्र भावसार, जिला समन्वयक, गायत्री परिवार ने कहा कि क्रोध और नशा, दोनों ही अपराध का कारण बनते हैं। बंदी भाइयों को अपने अतीत को भूलकर वर्तमान को संवारने और भविष्य को सुंदर बनाने की प्रेरणा दी।
दिनेश सिंह चौहान, एस.डी.ओ.पी. ने सैकड़ों बंदियों को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई और उन्हें समाज व परिवार के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
शैफाली तिवारी, जेल अधीक्षक ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त करते हुए नशा मुक्ति की दिशा में आत्मनियंत्रण और सुधार की आवश्यकता बताई।

ममता तोमर, गायत्री परिवार की सदस्य ने भी बंदियों को अपने जीवन में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन गोपाल कृष्ण प्रजापति द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन जेल सहायक विनय काबरा ने किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, साइबर सेल एक्सपर्ट रितेश खत्री, पुलिस जनसंपर्क अधिकारी असद खान, पुलिस प्रशासन एवं गायत्री परिवार के अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे।
🔷 कार्यक्रम के समापन पर सभी बंदियों ने “हम जागेंगे युग जागेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा” का संकल्प लिया और आत्मविकास एवं सामाजिक जागरण के मार्ग पर चलने का प्रण लिया।



