विविध

नाइट मैराथन ‘रेनाथॉन’ 2 अगस्त को पितृ पर्वत से

नाइट मैराथन ‘रेनाथॉन’ 2 अगस्त को पितृ पर्वत से

इंदौर। एकेडमीऑफ इंदौर मैराथनर्स द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली मध्य भारत की रात्रि मैराथन ‘रैनाथॉन इस बार २ अगस्त शनिवार को पितृ पर्वत से आयोजित की जायेगी। इस मैराथन के संयोजक नीरज याग्निक ने बताया कि हम तीसरी बार यह दौड़ पितृ पर्वत से आयोजित कर रहे हैं ताकि शहर के ट्रैफिक में बाधा न आये और सभी रनर्स को देव स्थान और वहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकें।

अकेडमी के सचिव  सुमित रावत ने बताया कि यह रन इस वर्ष 10 km की ही होगी। सभी रनर्स को रात्रि 9.30 बजे तक पितृ पर्वत पहुँचना रहेगा। रन ठीक 10 बजे प्रारंभ हो जायेगी

रेस डायरेक्टर  विजय सोहनी और  सुदर्शन वर्मा बतलाया कि इस साल, रेनथॉन का रूट इस तरह से प्लान किया गया है कि यातायात व्यवस्था बिल्कुल भी बाधित न हो। इसलिए, दौड़ का रास्ता किसी भी चौराहे को पार नहीं करेगा और इसे आकाश ग्रीन और गोधा स्टेट्स (सुमतिधाम) नामक दो कॉलोनियों के बीच से बनाया गया है। पितृ पर्वत से नीचे उतरने के बाद, धावक सड़क के बाईं ओर का ही उपयोग करेंगे। वे बाईं ओर से ही आगे बढ़ेंगे और बाईं ओर से ही वापस लौटेंगे। सड़क का दाहिना हिस्सा वाहनों के आवागमन के लिए पूर्णतः खुला रहेगा।

अकेडमी के अध्यक्ष  नितिन अग्रवाल ने बताया कि सभी रनर्स को एक हनुमानजी की गदा की प्रतिकृति का सुंदर मैडल, ई प्रमाणपत्र दिया जाएगा। रन के बाद सभी रनर्स के लिए सुस्वादु रात्रि भोजन की व्यवस्था रहेगी। आपने बतलाया कि सभी रनर्स के लिए दौड़ शुरू होने के पूर्व पृथक से हनुमानजी के ऊपर आधारित एक लेजर शो विशेष रूप से आयोजित किया जाएगा।

रनर्स को निशुल्क ट्रेनिंग देने के लिए प्रतिदिन सुबह 6 बजे नेहरू स्टेडियम और दशहरा मैदान पर AIM ने रनर्स क्लीनिक भी चालू की है

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!