मध्यप्रदेशखरगोनशिक्षा-रोजगार

बड़वाह। मन की बात…124 वा एपिसोड….प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को किया संबोधित….

कपिल वर्मा बड़वाह। “मन की बात” का 124 वा एपिसोड रविवार को टेलीविजन के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना। जिसमें आपने विभिन्न विषयों पर चर्चा की एवं आने वाले रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्वों की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।

शुभांशु शुक्ला कि सकुशल वापसी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आपने बोला कि यह हर भारतवासी के लिए गर्व की बात हैं कि हमारे देश का बेटा एक सफल अंतरिक्ष अभियान से सकुशल धरती पर लौट आया है आप सभी को बधाई।

मोदी ने शिवाजी के विभिन्न किलो के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानमंत्री ने बताया की देश में स्थित शिवाजी के विभिन्न किलो को यूनेस्को हेरिटेज में शामिल किया गया है यह हमारी देश की राष्ट्रीय धरोहरों के लिए गर्व की बात है।

आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी ने खुदीराम बोस के बलिदान को याद किया एवं देश के लिए उनके त्याग और समर्पण के पथ पर चलने हेतु युवाओं को प्रेरित किया। मोदी ने इस माह संपन्न हुए स्वच्छता सर्वेक्षण एवं देश में स्वच्छता जागरूकता पर देशवासियों को धन्यवाद दिया आपने कहा एक समय जो काम असंभव सा प्रतीत होता था, मेरे देश के नागरिकों ने दृढ़ संकल्प एवं इच्छा शक्ति से उसको संभव कर दिखाया।

आप सभी को स्वच्छ भारत के निर्माण हेतु धन्यवाद। मन की बात का 124 वा एपिसोड अनेक बूथों के साथ पूर्व मंडल महामंत्री रवि ऐरन के निवास बूथ 63 पर भी देखा एवं सुना गया।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष गणेश पटेल, बूथ अध्यक्ष सोनम विश्वकर्मा, रवि ऐरन, पंकज पाठक, हिमांशु जायसवाल, गणेश चौधरी, विक्रांत कोठारी, भैयालाल मोरे,मोहन सिंह दरबार, बालक दास बोरासी विकास, विकास चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button