छात्रावासों में व्यवस्था सुधारें — बड़वानी में प्रभारी मंत्री ने दिए निर्देश
अचानक निरीक्षण में रसोई से लेकर स्वास्थ्य तक, प्रभारी मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल ने दिए सुधार के निर्देश।

बड़वानी । जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल ने शासकीय जनजातीय कन्या छात्रावास (अंग्रेज़ी माध्यम), बड़वानी का औचक निरीक्षण कर छात्राओं की सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने विशेष रूप से स्वास्थ्य, भोजन, सुरक्षा और स्वच्छता की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डॉ. टेटवाल ने कहा कि छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों को समय पर गुणवत्ता युक्त भोजन, साफ नाश्ता और शुद्ध पेयजल मिलना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने भोजन और नाश्ते की गुणवत्ता का परीक्षण किया और रसोई, भंडार कक्ष तथा भोजन कक्ष की सफाई व्यवस्था को देखा।
बिजली सुरक्षा और स्वास्थ्य परीक्षण पर भी चिंता
निरीक्षण में छात्रावास में लगे विद्युत तारों, स्वीच बोर्डों और अन्य उपकरणों की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थान पर खुले तार या असुरक्षित कनेक्शन न हो। इसके साथ ही बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण पर भी बल दिया गया।
अधिकारियों की उपस्थिति
निरीक्षण के समय राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे, जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने छात्रावास में की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जताया, साथ ही सुधार की संभावनाओं पर चर्चा की।