सेंधवा

सेंधवा में 10 अगस्त को होगा बंजारा समाज का भव्य कार्यक्रम, धर्मगुरु व भाजपा नेता करेंगे आगमन

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण बंजारा क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण जी चौहान ने किया, समाज के प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य भी रहे मौजूद।

सेंधवा शहर के मंडी प्रांगण में 10 अगस्त को बंजारा समाज का एक ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में बंजारा समाज के धर्मगुरु, संत सेवालाल महाराज के वंशज, परम पूजनीय संत श्री बाबू सिंह जी महाराज का आगमन तय है।

इस विशेष अवसर पर महाराष्ट्र सरकार में भाजपा के विधान परिषद सदस्य तथा संत सेवालाल महाराज बंजारा लभाना/टांडा समृद्धि योजना के अभ्यासक, साथ ही आरोग्य दूत और मुख्यमंत्री सहायता कक्ष के प्रमुख, माननीय रामेश्वर जी नायक भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह आयोजन बंजारा समाज की एकजुटता, परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक होगा। धार्मिक गुरु की उपस्थिति के साथ-साथ नीति निर्धारकों की सहभागिता समाज के भावी उत्थान और योजनाओं की दिशा तय करेगी।

4f22b832 9d96 4098 ab1b 46a7ad1bf1ef

स्थल निरीक्षण और व्यवस्थाएं

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बंजारा क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण  चौहान ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच निर्माण, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था तथा स्वागत-सत्कार आदि की तैयारियों का जायजा लिया। स्थानीय स्तर पर आयोजन को सफल बनाने के लिए समाजजन सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

समाज प्रतिनिधियों की सहभागिता

आयोजन की तैयारी बैठक में बड़वानी जिले के बंजारा समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा मंडल अध्यक्ष हुकुम पवार, हजारीलाल यादव, रंजीत नायक, जालम जादव, मानसिंह राठौर, करण पवार, कालू नायक, कैलाश चौहान, संजय राठौर, करण चौहान, रामचंद्र (शेठ) राठौर, विनोद यादव, नानकराम राठौर, जितेंद्र पवार, भावेश पवार सहित समाजजन मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!