बड़वानी: पीएमश्री हाई स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर शौर्य का उत्सव
पीएमश्री शासकीय हाई स्कूल बड़वानी में कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों का सम्मान और छात्र-छात्राओं की देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां रहीं मुख्य आकर्षण।

बड़वानी: पीएमश्री शासकीय हाई स्कूल, बड़वानी में 26 जुलाई 2025 को 26वां “कारगिल विजय दिवस” देश के शूरवीरों को समर्पित भावपूर्ण आयोजन के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा और चित्र पर माल्यार्पण से हुआ, इसके बाद शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में “बाल सभा” के तहत भाषण, कविता और नाटक प्रतियोगिताएं भी संपन्न हुईं, जिसमें छात्रों की सहभागिता सराहनीय रही।
अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर पूर्व नायक एवं हैदराबाद में प्रशिक्षक रह चुके श्री अगुस्तीन उर्फ गोलू बन्डोड, फौजी श्री सचिन अवाया, एवं श्री सुरमल अलावे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख श्री संतोष मिश्रा ने की। अतिथियों का स्वागत एवं परिचय प्रधानाध्यापक श्री सियाराम मोरे द्वारा कराया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनीं आकर्षण का केंद्र
छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।
-
कक्षा 8वीं ‘बी’ के विद्यार्थियों ने श्रीमती वंदना मिश्रा के निर्देशन में वृक्षारोपण पर नाट्य मंचन किया।
-
कक्षा 7वीं के छात्रों ने देशभक्ति गीत पर आधारित मोनो एक्टिंग प्रस्तुत की।
-
कक्षा 9वीं ‘ब’ के छात्र पंकज ने “भारत का वीर जवान हूं” शीर्षक से ओजपूर्ण कविता पाठ किया।
सैनिकों ने साझा किए अनुभव
पूर्व सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में ड्यूटी के दौरान आए अनुभव साझा किए और छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने देशभक्ति, अनुशासन और समर्पण की मिसालें देते हुए युवाओं से देश के लिए समर्पित रहने की अपील की।
अंत में सैनिक अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम संचालन श्रीमती शीला निगम ने किया और आभार प्रदर्शन श्रीमती हंसा कुमावत ने किया। पूरे कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्रगण गरिमापूर्ण रूप से उपस्थित रहे।