कारगिल दिवस पर शहीदों की स्मृति में वृहद रूप से पौधा-रोपण किया
मैं जब तक जीवित हूॅ, तब तक पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करता रहूंगा -सत्यनारायण पटेल

कारगिल दिवस पर शहीदों की स्मृति में वृहद रूप से पौधा-रोपण किया
मैं जब तक जीवित हूॅ, तब तक पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करता रहूंगा -सत्यनारायण पटेल
इन्दौर। श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट द्वारा आज कारगिल दिवस के अवसर पर विद्यासागर स्कुल के संयुक्त रूप से कारगिल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने पौधा-रोपण कर कहा कि, मैं जब तक जीवित हूॅ, तब तक पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करता रहूंगा और हरियाली-खुशहाली मालवा में बनी रहे, इसके लिए मैं पौधे वितरण के साथ-साथ जगह-जगह पौधा-रोपण भी करता रहूंगा। शिक्षाविद् भावना पुजारी ने कहा कि, पौधो को लगाना और उसकी सुरक्षा करना यह हमारे बच्चों के समान है, जिन्हें हम पाल-पोसकर बड़ा करते हैं और वे बड़े होकर उसका हमे फल देते है। इस अवसर पर मदन परमालिया समाजसेवी, प्रितेश राजू एवं एन.सी.सी. एयर विंग के विद्यार्थीयों ने भी भाग लेकर भारी तादाद में पौधारोपण किये।