रीवा में पर्यटन निवेश की नई सुबह: मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ
रीवा में 26 जुलाई से आयोजित दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में पर्यटन विकास, निवेश प्रोत्साहन और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को लेकर होगी महत्वपूर्ण चर्चा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 जुलाई को रीवा में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करने, पर्यटन व्यवसायियों से संवाद और सांस्कृतिक विरासत को संजोने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।
रीवा। प्रदेश में पर्यटन निवेश को नई दिशा देने और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से रीवा में 26 जुलाई को दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, प्रसिद्ध अभिनेता मुकेश तिवारी और अभिनेत्री सान्विका सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
पर्यटन निवेश और रणनीतिक संवाद
मध्यप्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यह कॉन्क्लेव पर्यटन क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की दिशा में एक ठोस पहल है। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने जानकारी दी कि इस कॉन्क्लेव के तहत अक्टूबर में भोपाल में आयोजित होने वाले ट्रेवल मार्ट की तैयारी की जा रही है।
डिजिटल पहल और एमओयू
कॉन्क्लेव में आईआरसीटीसी पोर्टल पर पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा बुकिंग, होमस्टे बुकिंग पोर्टल, मेक माय ट्रिप के साथ एमओयू, चित्रकूट घाट की ‘स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस’ परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा।
विविध सत्र: विरासत से वन्यजीव तक
“वन पथों से विरासत की कहानियों तक”, “समग्र पर्यटन अनुभव” और “फिल्म एवं आतिथ्य में निवेश के अवसर” जैसे विषयों पर सत्र आयोजित होंगे। मंडला, डिंडोरी, सिंगरौली, सीधी और सिवनी में कला व शिल्प केंद्रों की स्थापना हेतु अनुबंध भी किए जाएंगे।
साझेदारी और प्रदर्शन
कॉन्क्लेव में टूर ऑपरेटर्स, होटल व्यवसायियों और निवेशकों के बीच द्विपक्षीय संवाद के साथ-साथ पर्यटन प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसमें हॉस्पिटालिटी ब्रांड्स, होमस्टे, हैंडलूम, साहसिक पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ी इकाइयों के स्टॉल होंगे।
FAM टूर: पर्यटन स्थलों का प्रत्यक्ष अनुभव
कार्यक्रम के समापन पर प्रतिनिधियों को रीवा और आसपास के पर्यटन स्थलों का प्रत्यक्ष अनुभव कराने हेतु FAM Tour आयोजित किया जाएगा। यह पहल पर्यटन की संभावनाओं को और गहराई से समझने में सहायक होगी।