बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; जिला स्तरीय दल द्वारा छात्रावास एवं आश्रमों का सघन निरिक्षण

बड़वानी; आयुक्त, इन्दौर संभाग इन्दौर के निर्देशानुसार विकासखण्ड पाटी मुख्यालय के 9 छात्रावास/आश्रम का निरीक्षण 21 जुलाई को अपर कलेक्टर श्री के.के मालवीय, सुश्री बबली बर्डे तहसीलदार पाटी एवं श्रीमती राजश्री पंवार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, पाटी के द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने एकलव्य आदर्श आवासीय कन्या छात्रावास, बालक छात्रावास, उत्कृष्ट जनजातीय बालक एवं कन्या छात्रावास, सीनियर बालक एवं कन्या छात्रावास, अंग्रेजी माध्यम बालक आश्रम, कस्तुरबा गाँधी बालिका छात्रावास (रमसा) पाटी एवं कस्तुरबा गाँधी छात्रावास बुदी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रो पर व्यवस्थाए ठीक पाई गई. अपर कलेक्टर द्वारा अधीक्षकों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन गुणवत्ता सुनिश्चित करना, परिसर एवं शौचालय की साफ-सफाई, किचन रोड की स्वच्छता, आवागमन पंजी एवं संवाद पंजी अघतन रखना, परिसर में आस-पास झाड़ियों इत्यादि कार्य नियमित रूप से सुनिश्चित करने हेतु कहा गया। वही यह भी कहा गया कि नवीन प्रवेशित बच्चों से नियमित संवाद करते रहे ताकि उन्हे पारिवारिक वातावरण महसूस हो। कक्षा 12 के छात्रों को नीट, जेई, क्लेट के विषय में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाये। साथ ही प्रशासनीक सेवा मे भी पर्याप्त अवसर एवं उनका लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया । एकलव्य आदर्श आवासीय विधालय में प्राचार्य एवं शिक्षकों से संवाद कर शिक्षा गुणवत्ता शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु निर्देश दिये गये ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button