सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा। वीरांगनाओं पर आधारित नाट्य मंचन और खेल प्रतियोगिता से सजेगा अग्रसेन पर्व

महिला मंडल की अगुवाई में आयोजित होंगे 100 से अधिक नृत्य, बच्चों के खेलकूद और बहु-बेटियों द्वारा वीरांगनाओं का नाट्य मंचन

सेंधवा। सेंधवा में महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज महिला मंडल तीन दिवसीय आयोजन करेगा। इसमें वीरांगनाओं के जीवन पर नाट्य मंचन, 100 से अधिक नृत्य और बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

 

अग्रवाल समाज महिला मंडल  द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर इस वर्ष एक भव्य तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने हेतु 22 सितंबर को श्री सत्यनारायण मंदिर में महिला मंडल व बहु मंडल की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में महिला मंडल अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल ने बताया कि इस बार कार्यक्रम में देश की 5 वीरांगनाओं के जीवन पर आधारित नाटिका का मंचन किया जाएगा, जिसे समाज की बहु-बेटियां प्रस्तुत करेंगी। यह आयोजन भारतीय संस्कृति, वीरता और आत्मरक्षा के मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और नृत्य
कार्यक्रम में 100 से अधिक नृत्य भी शामिल होंगे, जिन्हें समाज की युवतियां और महिलाएं प्रस्तुत करेंगी। कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी अकोला के कोरियोग्राफर सुनील शर्मा को सौंपी गई है। उन्होंने पात्रों का चयन कर बहु-बेटियों को मंचन की दिशा-निर्देश प्रदान किए।

12d5efc6 25b5 4c37 baab e33478955171

बच्चों के लिए खेलकूद और मेले का आयोजन
इस तीन दिवसीय उत्सव में बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिता और अग्रसेन मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे समग्र समाज का जुड़ाव सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम में परंपरा, संस्कृति और सामूहिकता का संदेश निहित रहेगा।

बहु मंडल में नियुक्तियां
इस बैठक में बहु मंडल की नई कार्यकारिणी की नियुक्ति भी की गई। सचिव रानी मंगल और परामर्शदाता किरण तायल ने बताया कि हर दो वर्ष में बहु प्रभारियों का चयन किया जाता है। इस वर्ष सर्वसम्मति से कनिका खंडेलवाल, स्वीटी मित्तल, पहल अग्रवाल, वर्षा मंगल, तृप्ति मित्तल, सरोज मंगल के नामों की घोषणा की गई। बैठक में परामर्शदाता मीना चौमूवाला, सुशीला अग्रवाल, ऊषा तायल और अन्य कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!