सेंधवा: थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, जब्त शराब की गड़बड़ी पर गिरी गाज
शराब जब्ती के बाद बाजार में बिकवाली की सूचना पर एसपी ने की कार्रवाई, पांच पुलिसकर्मी लाइन अटैच

सेंधवा में जब्त शराब को बाजार में अवैध रूप से बेचने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। जांच में इनकी संलिप्तता पाई गई।
सेंधवा; सेंधवा में जब्त शराब को बाजार में अवैध रूप से बेचने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई करते हुए ग्रामीण थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।
इस मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच की जिम्मेदारी सेंधवा के एसडीओपी अजय वाघमारे को सौंपी गई। जांच के दौरान यह पुष्टि हुई कि जब्त शराब को नियमों के विरुद्ध खुले बाजार में बेचा गया था।
दोषियों की पहचान और कार्रवाई
एसडीओपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पांच पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया। इनमें ग्रामीण थाना प्रभारी दिलीप पुरी, एएसआई आशीष पंडित, चंद्रशेखर पाटीदार, प्रधान आरक्षक तरुण राठौड़ और विनोद मीणा शामिल हैं। इन सभी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है।
पारदर्शिता और जवाबदेही का संदेश
पुलिस विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई को विभागीय अनुशासन और जवाबदेही की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों या लापरवाही के किसी भी मामले में शून्य सहिष्णुता बरती जाएगी। यह कार्रवाई विभागीय छवि की रक्षा के साथ-साथ आमजन का भरोसा बहाल करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण है।