विविध

बारह वर्षों की प्रतीक्षा के बाद सिवनी-मालवा केबाल लड्डू गोपाल 27 से 29 तक फिर इंदौर रहेंगे

अग्रवाल-नगर-में-तीनों-दिन-सुबह-से-शाम-तक-होगी-सेवा-की-विभिन्न-क्रियाएं 

श्री लड्डू गोपाल सेवा समिति

बारह वर्षों की प्रतीक्षा के बाद सिवनी-मालवा केबाल लड्डू गोपाल 27 से 29 तक फिर इंदौर रहेंग

अग्रवाल-नगर-में-तीनों-दिन-सुबह-से-शाम-तक-होगी-सेवा-की-विभिन्न-क्रियाएं

इंदौर। लगभग 12 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद शहर को एक बार फिर सिवनी (छिंदवाड़ा) से हम सबके लाड़ले बाल रूप श्रीकृष्ण अर्थात लड्डू गोपाल 27 से 29 जुलाई तक अग्रवाल नगर स्थित सिंघल निवास (विक्रम टावर के पीछे) पर प्रतिदिन सुबह-शाम भक्तों को दर्शन देने पधार रहे हैं।

कार्यक्रम के सूत्रधार अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद-संतोष सिंघल ने बताया कि इस दौरान लड्डू गोपालजी की विशेष सेवा, भोग, श्रृंगार एवं दर्शन जैसे आयोजन होंगे। ये वही लड्डू गोपाल हैं, जो एक समय नन्हें लड्डु के रूप में प्रकट हुए और फिर भक्तों के भाव तथा सेवा से प्रसन्न होकर तिल-तिल करके अपना आकार बढ़ाते चले गए।

इनके दर्शन की अनुभूति करीब 10 वर्ष पहले जिन लोगों ने की है, उनमें महू के जोधराज बंसल और राऊ के अशोक शर्मा भी शामिल हैं। इंदौर के गोयल परिवार के श्रीनगर कालोनी स्थित निवास पर भी लड्डू गोपाल पहले आ चुके हैं। उनका अनुभव है कि लड्डू गोपाल को नन्हें शिशु की तरह रखना होता है और उनकी पूरी दिनचर्या अबोध शिशु की तरह ही होती है। वे दूध भी पीते हैं और बच्चे की तरह अन्य क्रियाएं भी करते हैं। मान्यता है कि वे जहां रहते हैं, वह स्थान वृंदावन बन जाता है, जहां भक्ति की सुगंध, भजन की गूंज और प्रेम की भावना निरंतर प्रवाहमान बनी रहती है। सिवनी स्थित मूल घर के लोगों का यह भी दावा है कि लड्डू गोपाल का वजन और आकार भी निरंतर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। उन्हें गोद में लेने पर वाईब्रेशन की अनुभूति भी अनेक लोगों को हुई है।

अग्रवाल नगर स्थित सिंघल निवास पर आने वाले भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे लड्डू गोपाल को स्पर्श किए बिना अपने मन के पवित्र भावों से उनके हृदय को छूकर स्वयं के जीवन को धन्य बनाएं और उनकी अदभुत लीला को स्वयं अनुभूत करें। लड्डू गोपाल का आगमन रविवार, 27 जुलाई को सुबह 9 बजे सिंघल निवास पर होगा। सुबह 10 से 12 बजे तक उनका अभिषेक होगा। दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रभु की गोद सेवा तथा शाम 7 से 10 बजे तक भजन गायक संदीप वैष्णव द्वारा भजन संध्या तथा उसके पश्चात प्रसाद वितरण का आयोजन होगा। यह क्रम 27 से 29 जुलाई तक प्रतिदिन जारी रहेगा

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!