विविध

_आपदा के लिए निगम की टीम विशेष ड्रेस में हर वक्त रहेगी तैयार_

रात्रि में वर्कशॉप में उपलब्ध रहेगी टीम -टीम सभी संसाधन से रहेगी लेस

आपदा के लिए निगम की सजगता

आपदा के लिए निगम की टीम विशेष ड्रेस में हर वक्त रहेगी तैयार

रात्रि में वर्कशॉप में उपलब्ध रहेगी टीम

*टीम सभी संसाधन से रहेगी लेस*

इंदौर। नेहरू स्टेडियम में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा आपदा प्रबंधन के अंतर्गत निगम की विशेष टीम को आवश्यक संसाधनों का वितरण करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर श्री वर्मा ने बताया कि वर्षा ऋतु या किसी भी आकस्मिक आपदा की स्थिति में नगर निगम की टीम तत्परता से कार्य कर सके, इसके लिए उन्हें सभी आवश्यक उपकरणों और संसाधनों से सुसज्जित किया गया है।

आयुक्त श्री वर्मा ने बताया कि निगम की आपदा प्रबंधन टीम को विशेष ड्रेस के साथ लॉन्ग गम बूट, हेलमेट, ग्लव्स, सबल, गैती, फावड़ा, टॉर्च, रस्सी, आवश्यक वाहन आदि सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु एक विशेष टीम को रात्रिकालीन ड्यूटी पर वर्कशॉप में तैनात किया गया है। यह टीम किसी भी आपदा की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचेगी और अन्य टीम सदस्यों को भी तत्काल सूचित कर सक्रिय करेगी।

आयुक्त श्री वर्मा ने टीम को निर्देशित किया कि सभी सदस्य किसी भी स्थिति में तत्काल, समर्पित और समन्वित तरीके से कार्य करें, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और आपदा की स्थिति में त्वरित राहत पहुंचाई जा सके।

इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, वर्कशॉप प्रभारी श्री मनीष पांडे सहित अन्य निगम अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button