लापता पति की तलाश में भटक रही महिला को मिला सहारा, सलीम ने निभाया मानवता का धर्म

सेंधवा। पति के अचानक लापता हो जाने से मानसिक और आर्थिक संकट से जूझ रही ग्राम बलवाड़ी निवासी महिला की स्थिति बुधवार को सेंधवा ग्रामीण थाना परिसर के पास बेहद दयनीय नजर आई। महिला बिलखती हुई जब बेबस हालत में पहुंची, तो वहां मौजूद समाजसेवी सलीम जिंद्रान ने न केवल उसे भोजन कराया, बल्कि उसकी मदद के लिए हाथ भी बढ़ाया। स्थिति की जानकारी मिलते ही समाजसेवी महेंद्र परिहार भी मौके पर पहुंचे और सलीम भाई के साथ मिलकर महिला की व्यथा सुनी।
महिला ने बताया कि उसका पति सतीश पिता सुभाष निकुम बीते पांच दिनों से लापता है और उसका मायका इंदौर में है। सलीम भाई ने महिला के छोटे बच्चों के लिए नाश्ता उपलब्ध कराया, उसे 500 रूपये की मदद राशि दी और इंदौर जाने वाली बस में बैठाकर उसके मायके भेजने की व्यवस्था की। नपा में कार्यरत युसूफ शेख ने भी महिला की मदद की। यह मार्मिक घटना उन सभी सामाजिक संगठनों और व्यक्तियों के लिए प्रेरणा है, जो ज़रूरतमंदों के लिए आगे आ सकते हैं।
