.
इंदौर

हंसदास मठ पर शिव कालिका के रूप में भांग एवं सूखे मेवों से श्रृंगार

हंसदास मठ

.

हंसदास मठ पर शिव कालिका के रूप में भांग एवं सूखे मेवों से श्रृंगार

इंदौर । एरोड्रम रोड, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर श्रावण के दूसरे सोमवार को हंसेश्वर महादेव का शिव-कालिका के रूप में मावा, भांग और सूखे मेवे, बिल्व पत्र एवं फूलों से मनोहारी श्रृंगार किया गया। मठ पर हंस पीठाधीश्वर श्रीमहंत स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में श्रावण मास के उपलक्ष्य में सुबह विद्वान आचार्यों द्वारा महामृत्युंजय महामंत्र जाप, अभिषेक, पूजन के अनुष्ठान किए जा रहे हैं। महामंडलेश्वर महंत पवनदास महाराज ने बताया कि इस अवसर पर मठ स्थित सभी देवालयों का आकर्षक श्रृंगार किया गया। सुबह से ही मठ पर भक्तों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया था। देर शाम तक भक्तों का मेला जुटा रहा। श्रावण मास में मठ पर पूरे माह सुबह अभिषेक-पूजन एवं जाप तथा संध्या को रूद्राभिषेक एवं श्रृंगार के आयोजन जारी हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!