महेश्वर। टीबी हारेगा देश जीतेगा के अंतर्गत X-ray और शपथ कार्यक्रम हुआ आयोजित…

महेश्वर। 100 डे कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सोमवार को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अतुल गौर के निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नादरा ब्लॉक महेश्वर में समस्त स्वास्थ कर्मचारी एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में शपथ विधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।
जिसमें टीबी सुपरवाइजर, टीबी एचवी, स्टॉप नर्स, सीएच ओ, एएनएम, आशा कार्यकता द्वारा अधिक से अधिक महिला ओर पुरुष मरीजों दोनों को टीबी की बीमारी के बारे में जानकारी के साथ इसके बचाव और, इसके फैलाव से बचने हेतु सावधानियां रखने की भी जानकारी दी गई है।
टीबी मरीज को साफ सफाई के साथ स्वच्छ कपड़े पहने और खांसते समय मुंह पर मास्क या रुमाल रखने की सलाह दी गई है। ग्रामीण जनों का AI X-ray मशीन द्वारा वनरेबल पापुलेशन की टोटल स्क्रीनिंग टीबी हेतु ज्यादा से ज्यादा जांच कराई गई हैं।
यहां पर ग्राम पथराड़, जूनी पथराड़,सुलगाव, नादरा मेन , गढ़ी, चौगावां, टिकगरियाव, से आए थे। राकेश खेडेकर एसटीएस द्वारा 100 डे कार्यक्रम के अवसर पर टीबी मुक्त की शपथ दिलाई गई। टीबी के साथ साथ ही शुगर की भी जांच की गई हैं।
इस अवसर पर सीनियर ट्रिटमेंट सुपरवाइजर राकेश खेडेकर, गजानंद सिसोदिया सेक्टर सुपरवाइजर कड़वा गांगले, सीएचओ डॉ राजेश मंडोवरा, यामिनी पटेल, टीबी एचवी श्याम सोलंकी एक्सरे टेक्नीशियन सुनील डावर एएनएम माया चौहान, सिंधु खेड़ेकर, लीला बडोले, सुमन पगारे, स्टॉप नर्स प्रमिला पगारे, प्रीति कावरे, आशा आयशा बी, सायना खान, फरीदा बी, एनजीओ से मोहन चौबे भी उपस्थित रहे।