मध्यप्रदेशखरगोनशिक्षा-रोजगार
बड़वाह। लायंस क्लब बड़वाह नर्मदा ने शासकीय विद्यालय के छात्रों को बाटे नोटबुक…

कपिल वर्मा बड़वाह। लायंस क्लब बड़वाह नर्मदा ने ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षण संस्थाओं को गोद लेकर उनका कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया हैं।
समाज सेवी ला राजेंद्र जोशी ने नावघाट खेड़ी स्थित शासकीय विद्यालय में लायंस क्लब बड़वाह नर्मदा द्वारा जरूरत मन्द स्कूली बच्चों को निशुल्क नोट बुक्स प्रदान करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि विश्व की नंबर एक सामाजिक संगठन के रूप में लायंस क्लब का नाम हैं। डॉ जेपी चौहान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को निशुल्क नोट बुक्स इस माह वितरित की जा रही हैं।
अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने बताया कि कार्यक्रम में ला दीपक सिंगाने, राकेश भागत्या, राम वर्मा, गोविंद गौर, अजय मिश्रा ने सहयोग प्रदान किया।